Internal Structure Of Riccia Thallus BSc Botany Notes

Internal Structure Of Riccia Thallus BSc Botany Notes

 

Internal Structure Of Riccia Thallus BSc Botany Notes :- PDF Study Material Question Answer Paper Previous Questions Unit wise Chapter -wise Syllabus of the content. Study Notes Mock Test Paper Download Available. In This Site Dreamtopper.in is very Helpful for all the Student. All type of Notes have been made available on our Site Dreamtopper.in

 


प्रश्न 3 – रिक्सिया सूकाय की आन्तरिक संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए। 

उत्तर –

रिक्सिया सकाय की आन्तरिक संरचना

(Internal Structure of Riccia Thallus) Notes

थैलस के उदग्र अनप्रस्थ (Vertical transverse) काट में देखने पर यह स्पष्ट रूप से दो क्षेत्रों में विभेदित होता है। ऊपर की ओर या अपाक्ष (dorsal) क्षेत्र प्रकाश संश्लेषी क्षेत्र (photosynthetic zone) तथा नीचे की ओर या अभ्यक्ष क्षेत्र संग्रह क्षेत्र  Storage region) कहलाता है।

1. प्रकाशसंश्लेषी क्षेत्र (Photosynthetic Region)इस क्षेत्र में उदग्र दिशा में सँकरे व लम्बे वायु स्थल या वायु नलिका या वायव प्रकोष्ठ (air spaces or air canala. air chambers) होते हैं जो छिद्र के द्वारा ऊपर खुलते हैं। ये वायु प्रकोष्ठ एक-दसरे से उदग्र पंक्तियों में व्यवस्थित हरित कोशिकाओं द्वारा पृथक् रहते हैं। प्रत्येक उदग्र पंक्ति में चार या

Internal Structure Of Riccia Thallus
Internal Structure Of Riccia Thallus

कभी-कभी आठ कोशिकाएँ होती हैं। कोशिकाओं में क्लोरोप्लास्ट की अधिकता होने से यह ऊतक प्रकाश संश्लेषण का कार्य करते हैं। उदग्र पंक्तियों में सबसे ऊपर वाली कोशिकाएँ आकार में कुछ बड़ी ऊपर से गोल व काचाभ (hyaline) होती हैं और ये ऊपरी बाह्य त्वचा निर्मित करती हैं। इस प्रकार यह बाह्य त्वचा निरन्तर न होकर अनेक छिद्रयुक्त होती है, ये छिद्र अन्दर वायु प्रकोष्ठों में खुलते हैं।

2. संग्रह क्षेत्र (Storage Region) – नीचे की ओर के क्षेत्र में मृदुतकीय कोशिकाएँ सघन रूप से व्यवस्थित रहती हैं। इनमें हरितलवक व अन्तरकोशिका स्थलों का अभाव तथा कोशिकाओं में मण्ड भरे होते हैं, इसी कारण इस क्षेत्र को संग्रह क्षेत्र कहते हैं। इस क्षेत्र की सबसे नीचे वाली कोशिकाएँ नीचे की बाह्य त्वचा बनाती है। इस बाह्य त्वचा की अतिवृद्धियों के रूप में मूलाभास व शल्क निर्मित होते हैं।

Internal Structure Of Riccia Thallus
Internal Structure Of Riccia Thallus

 


Follow me at social plate Form

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top