Dehiscence Of Sporangium In Pteridium BSc Botany Notes

Dehiscence Of Sporangium In Pteridium BSc Botany Notes

 

Dehiscence Of Sporangium In Pteridium BSc Botany Notes :- BSc Botany Question Answer Notes Sample Model Practice Papers Previous Year Notes Available. In This Site Dreamtopper.in is very helpful for all the Student. All types of Notes have been Made available on our Site in PDF Free through which you will get immense help in your Studies. In this post you will full information related to BSc Botany.

 


प्रश्न 14 – टेरीडियम में बीजाणुधानी के स्फुटन तथा युग्मकोद्भिद् (प्रोथैलस पर टिप्पणी लिखिए। 

उत्तर

टेरीडियम में बीजाणुधानी का स्फुटन 

(Dehiscence of Sporangium in Pteridium) Notes

शुष्क वातावरण के समय सोरसछद (indusium) के सूख जाने के फलस्वरूप बीजाणुधानियाँ शुष्क वातावरण के सम्पर्क में आ जाती हैं। इसी समय वलय (annulus) की कोशिकाओं की बाहरी पतली भित्ति द्वारा जल वाष्पित हो जाने के कारण जीवद्रव्य के जल में कमी हो जाती है, फलस्वरूप वलय की कोशिकाओं की पतली बाहरी भित्तियाँ अन्दर की ओर खिंच जाती हैं। इस खिंचाव के कारण बीजाणुधानी, रन्ध्रक (stomium) पर से स्फुटित (फट) हो जाती हैं। निरन्तर खिंचाव से वलय धीरे-धीरे खुलता हुआ पीछे की ओर झुकता जाता है।

Dehiscence Of Sporangium In Pteridium
Dehiscence Of Sporangium In Pteridium

इसी समय वलय कोशिकाओं की बाह्य भित्ति पर से दबाव हट जाने से ये सीधी होने लगती हैं। खिंचने और वापस सीधी होने की क्रिया इतनी शीघ्रता व झटके से होती है कि अन्दर स्थित बीजाणु हवा में उछल जाते हैं तथा वायु के बहाव से दूर-दूर तक वितरित हो जाते हैं।

टेरीडियम का युग्मकोदभिद् 

(Gametophyte of Pteridium) :

बीजाणुओं के अंकुरण से एक चपटी, पृष्ठाधारी, श्यान (prostrate), बहुकोशिकीय, हरी तथा हृदयाकार (heart shaped) रचना बनती है। इसका व्यास लगभग 1/4” का तथा शीर्ष पर शीर्षस्थ खाँच (apical notch) होती है। इस रचना को ही युग्मकोद्भिद् या प्रोथैलस (Prothallus) कहते हैं। प्रोथैलस बीच में से कर मोटा, परन्तु किनारों पर से एक कोशिकीय मोटाई का अर्थात् पतला होता है। प्रोथैलस की अपाक्ष (dorsal) सतह पर कोई रचना नहीं होती, परन्तु अभ्यक्ष (ventral) सतह के पश्च भाग से एककोशिकीय, अशाखित, पतली भित्तियुक्त व भूरे रंग के मूलाभास निकलते हैं जो प्रोथैलस को स्थिर रखने व जल अवशोषण का कार्य करते हैं।

Dehiscence Of Sporangium In Pteridium
Dehiscence Of Sporangium In Pteridium

अभ्यक्ष सतह पर ही शीर्षस्थ खाँच के पास स्त्रीधानियाँ तथा पश्च भाग में मूलाभास के आस-पास पुंधानियाँ विकसित होती हैं।

 


Follow me at social plate Form

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top