Male Reproductive System BSc Zoology Question Answer

Male Reproductive System BSc Zoology Question Answer

 

Male Reproductive System BSc Zoology Question Answer :- In this post all the questions of the second part of zoology are fully answered. This post will provide immense help to all the students of BSc zoology. All Topic of zoology is discussed in detail in this post.

 


 

प्रश्न  2 – पाइला में नर तथा मादा जनन अंगों का विस्तार से वर्णन कीजिए। 

Give an account of male and female reproductive organs in Pila. 

अथवा पाइला के जननांगों का वर्णन कीजिए। 

Give an account of reproductive system of Pila. 

उत्तर पाइला (Pila) एकलिंगाश्रयी (dioecious) जन्तु है अर्थात् इसमें नर तथा| मादा अलग-अलग होते हैं। नर जन्तु का कवच अपेक्षाकृत छोटा या देहचक्र कम फूला होता है।

 नर जनन तन्त्र

(Male Reproductive System) Notes

वृषण (Testis) — यह एक चपटी प्लेटनुमा तथा त्रिभुजाकार रचना है जो कवच के ऊपरी दो या तीन चक्रों में उपस्थित होती है। यह हल्के पीले रंग का होता है। इसमें यूपाइरीन (eupyrene) तथा ओलिगोपाइरीन (oligopyrene) दो प्रकार के शुक्राणुओं का निर्माण होता है। यूपाइरीन शुक्राणु आकार में छोटे तथा अत्यन्त सक्रिय होते हैं जो अण्डाणुओं का निषेचन करने में समर्थ होते हैं, जबकि ओलिगोपाइरीन अचल तथा अण्डाणुओं के निषेचन के अयोग्य होते हैं।

शुक्रवाहिकाएँ (Vasa efferentia) – असंख्य महीन वाहिकाएँ वृषण के विभिन्न भागों से निकलकर आपस में जुड़ जाती हैं। इन वाहिकाओं को शुक्र वाहिकाएँ, जबकि इनसे बनी बड़ा वाहिका को शुक्र वाहक (vas deferens) कहा जाता है। शुक्र वाहक वृषण के पिछले सिरे से निकलता है तथा तीन भागों-नली के समान प्रारम्भिक भाग, शुक्राशय (seminal vesicle) तथा अंतस्थ ग्रन्थिल भाग में विभक्त रहता है। ग्रन्थिल भाग नर जननिक छिद्र (male genital aperture) के द्वारा जननिक पुटी (genital papilla) के ऊपरी सिरे पर खुलता है।

Male Reproductive System BSc
Male Reproductive System BSc

मैथुनांग (Copulatory organ) – मैथुनांग अथवा शिश्न (penis) गुदा के सामने पृथक् रूप से निकलता है। यह अत्यन्त प्रसार्य (extensile) होता है तथा एक मोटे पीले रंग के शिश्न आवरण (penis sheath) में बन्द रहता है।

शिश्न आवरण के आधार पर एक अण्डाकार, ग्रन्थिल, फूली हुई अग्र क्लोम ग्रन्थि उपस्थित होती है।

मादा जनन तन्त्र

(Female Reproductive System) Notes

अण्डाशय (Ovary) – कवच के ऊपरी दो अथवा तीन कक्षों में अत्यन्त शाखान्वित. हल्का नारंगी रंग का अण्डाशय उपस्थित होता है। यह वृषण की अपेक्षा छोटा होता है।

अण्डवाहिनी (Oviduct) – अण्डाशय के मध्य से एक सँकरी तथा पारदर्शी अण्डवाहिनी निकलती है, जो वृक्कांग के निकट मुड़ जाती है तथा एक शुक्रपात्र (seminal recepticle) का निर्माण करती है। यह छोटा, सेम के आकार का पात्र है जो नर पाइला के शुक्राणुओं को संगृहीत करने का कार्य करता है।

गर्भाशय (Uterus) — यह पीले रंग की बड़ी संरचना है जिसका आधारीय भाग गोल तथा आगे का भाग सँकरा होता है जो योनि (vagina) का निर्माण करता है। योनि मादा जननिक छिद्र द्वारा बाहर खुलती है।

Male Reproductive System BSc
Male Reproductive System BSc

मैथुनांग (Copulatory organ) – इसमें अवशेषी शिश्न उपस्थित होता है जो कि शिश्न आवरण में बन्द नहीं होता है।

 


Follow me at social plate Form

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top