Flagella BSc 1st Year Botany Question Answer Notes
Flagella BSc 1st Year Botany Question Answer Notes :- BSc 1st Year Botany Bacteria And Fungi Diversity of Viruses Notes. This Post is very useful for all the Student Botany. This post will provide immense help to all the students of BSc Botany. You will get full information Related to BSc Botany in over site. In this post I have given all the information related to Bsc Botany Completely.
प्रश्न 15 – जीवाणु फ्लैजेला का संक्षेप में सचित्र वर्णन कीजिए। अथवा बैक्टीरिया के कशाभिक का वर्णन कीजिए।
उत्तर –
फ्लैजेला
(Flagella)
फ्लैजेला फ्लैजेलिन (flagellin) प्रोटीन के बने होते हैं तथा इनके द्वारा जीवाणु में चलन (locomotion) होता है। इनमें यूकैरियोटिक फ्लैजेला की तरह (9+2) की संरचना नहीं मिलती है। फ्लैजेलम (flagellum, एकवचन; flagella, बहुवचन) तीन भागों से मिलकर बना होता है
(a) बेसल फ्रेन्यूल (basal granule), (b) हुक (hook) तथा (c) मुख्य तन्तु | (main filament)।
जिन जीवाणुओं में फ्लैजेला मिलते हैं, वे ट्राइकस (trichous) कहलाते हैं तथा ये गतिशील (motile) होते हैं। ये निम्नलिखित प्रकार के हो सकते हैं
- एटाइकस (Atrichous)-जिन जीवाणुओं में फ्लैजेला अनुपस्थित होते हैं, उनका एटाइकस (atrichous) कहते हैं। ये अचल (non-motile) होते हैं; जैसे-पास्चुरैला(Pasteurella) आदि।
- मोनोट्राइकस (Monotrichous)-कोशिका के एक सिरे पर एक ही फ्लैजेलम (Flagellum) मिलता है; जैसे-स्यूडोमोनास (Pseudomonas) आदि।
- एम्फीट्राइकस (Amphitrichous)—जब जीवाणु कोशिका के दोनों सिरों पर एक या एक से अधिक फ्लैजेला हों तो उसे एम्फीट्राइकस कहते हैं; जैसे-नाइट्रोसोमोनास (Nitrosomonas) आदि।
- लोफोट्राइकस (Lophotrichous)—इसमें कोशिका के एक सिरे पर फ्लैजेला गुच्छे के रूप में मिलते हैं; जैसे-स्पाइरिलम वाल्यूटेन्स (Spirillum volutans) आदि।
- पेरीटाइकस (Peritrichous)—जब कोशिका के चारों तरफ फ्लैजेला उपस्थित हों तो इस प्रकार के विन्यास को पेरीट्राइकस कहते हैं; जैसे—क्लॉस्ट्रीडियम (Clostridium) आदि।
|
||||||