BSc Zoology Respiratory Organs In Palaemon Question Answer
BSc Zoology Respiratory Organs In Palaemon Question Answer :- In this post all the questions of the second part of zoology are fully answered. This post will provide immense help to all the students of BSc zoology. All Topic of zoology is discussed in detail in this post.
प्रश्न 2 – पैलीमोन के श्वसन अंगों का वर्णन कीजिए।
Describe the respiratory organs in Palaemon.
उत्तर –
पैलीमोन के श्वसांग
(Respiratory organs in Palaemon) – Notes
इसका श्वसन तन्त्र सुविकसित होता है तथा (i) क्लोमावरकों के आस्तर, (ii) तीन जोड़ी एपीपोडाइट तथा (iii) आठ जोड़ी गिलों अथवा क्लोमों से बना होता है।
गिलकोष्ठ (Gill chambers)-ये सब अंग वक्ष के दोनों ओर दो बड़े तथा संकुचित जाती है। गिलकोष्ठों में सुरक्षित रहते हैं। प्रत्येक गिल कोष्ठ अन्दर की ओर वक्ष की बाहरी पार्श्व भित्ति (epimeron) द्वारा तथा बाहर की ओर कैरापेस (carapace) अथवा क्लोमावरक (branchiostegite) के द्वारा आवरित रहता है। क्लोमावरकों का अन्दर का अस्तर पतला, झिल्लीवत् तथा परिसंचारी होता है। इसमें छोटे-छोटे रुधिर अवकाश उपस्थित रहते हैं। ये आवरक श्वसन सतहों का निर्माण करते हैं जो जल में घुली ऑक्सीजन का अवशोषण कर जाती है। लेते हैं तथा कार्बन डाइऑक्साइड को बाहर त्याग देते हैं।
एपीपोडाइट (Epipodites)—ये साधारण पत्तीनुमा (foliaceous), परिसंचारी उद्वर्थ होते हैं जो तीन जोड़ी मैक्सिलीपीड के कॉक्सा (coxa of maxillipede) से निकले होते हैं।
गिल (Gills)—प्रत्येक गिलकोष्ठ में 8 गिल होते हैं, परन्तु गिल आवरण को हटाने पर केवल 7 गिल दिखाई देते हैं क्योंकि एक गिल द्वितीय गिल के पृष्ठ भाग के नीचे छिपा रहता है।
गिलों के प्रकार (Types of gills)-अपनी उत्पत्ति, स्थान एवं जुड़ने की विधि के अनुसार गिल प्रायः तीन प्रकार के होते हैं
- पोडोबैंक (Podobranch)-इन्हें पाद गिल (foot-gills) भी कहते हैं। पोडोबॅक उपांग के कॉक्सा से जुड़े रहते हैं।
- आर्थोबँक (Arthrobranch)-इन्हें सन्धि गिल (joint-gills) भी कहते हैं जो सन्धिकारी कला (arthrodial membrane) से जुड़े होते हैं।
- प्लूरोबँक (Pleurobranch)- इन्हें पार्श्व गिल (lateral or side-gills) भी कहते हैं जो उन वक्षीय खण्डों की पार्श्व-भित्ति से जुड़े होते हैं जिनसे पाँच जोड़ी चलन टाँगें (walking legs) जुड़ी रहती हैं।
गिल की संरचना (Structure of gill)-उत्तर के लिए लघु उत्तरीय प्रश्न 7 देखें।
|
||||||