BSc Botany Development of Female Gametophyte Ephedra Notes
Development Of Female Gametophyte In Ephedra BSc Botany Notes:- BSc Botany Question Answer Notes Sample Model Practice Papers Previous Year Notes Available. In This Site Dreamtopper.in is very helpful for all the Student. All types of Notes have been Made available on our Site in PDF Free through which you will get immense help in your Studies. In this post you will full information related to BSc Botany.
प्रश्न 9 – डफेड़ा में मादा युग्मकोद्भिद् के विकास का सचित्र वर्णन कीजिए।
उत्तर –
इफेड़ा में मादा युग्मकोदभिद का विकास
(Development of Female Gametophyte in Ephedra) Notes
इफेड्रा में गुरुबीजाणु का केन्द्रक विभाजन के बाद दो केन्द्रक बनाता है, जो दोनों ध्रुवों पर चले जाते हैं। इनके मध्य रिक्तिका होती है। अब केन्द्रक विभाजन के बाद 4, 8, 16 केन्द्रक बनते हैं (256 केन्द्रक इफेड्रा ट्राइफरका तथा 1000 केन्द्रक इ० डिस्टेचिया में मिलते हैं) जो परिधीय कोशिकाद्रव्य से घिरे रहते हैं तथा केन्द्र में एक रिक्तिका को घेरे रहते हैं। बाद में .. रिक्तिका समाप्त हो जाती है तथा कोशिका का निर्माण होने लगता है।
कोशिकीय युग्मकोद्भिद् को दो भागों में बाँटा जा सकता है –
- चौड़ा अण्डद्वारी क्षेत्र (Broad Micropylar Zone)-यह क्षेत्र radially elongated कोशिकाओं का बना होता है जिसमें कोशिका भित्ति पतली तथा साइटोप्लाज्म कम मात्रा में मिलता है।
- निभागी भाग (Chalazal End)—यह छोटी सघन, पॉलीगोनल कोशिकाओं का बना होता है जिनका साइटोप्लाज्म भी सघन होता है। परिपक्व युग्मकोद्भिद् में तीन क्षेत्र मिलते हैं
(i) ऊपर वाला जननक्षम क्षेत्र—जिसमें आर्किगोनियम मिलती है।
(ii) बीच का संग्राहक भाग
(iii) नीचे वाला हॉस्टोरियल भाग
स्त्रीधानी का विकास
(Development of Archegonia) Notes
आर्किगोनियल इनीशियल विभाजन करके प्राइमरी नेक कोशिका (neck cell) सेण्टल कोशिका बनाती है। नेक कोशिका अनेक बार विभाजित होकर 30-40 काशित वाली नेक का निर्माण करते हैं। इनमें नेक कैनाल कोशिका (neck canal cell) ‘ मिलता है। सेण्ट्रल कोशिका विभाजित होकर वेन्टल कैनाल केन्द्रक तथा अण्ड का निर्माण करते हैं।