BSc Botany Economic Importance Of Lichens Question Answer Notes

BSc Botany Economic Importance Of Lichens Question Answer Notes

 

BSc Botany Economic Importance Of Lichens Question Answer Notes :- BSc 1st Year Botany Long Question Answer. In This Site Dreamtopper.in is very Helpful for all the Student. All type of Notes have been made available on our Site in PDF Study Material Question Answer Paper Notes Available.

 


खण्ड‘, ‘‘, ‘तथा‘ :

विस्तृत उत्तरीय प्रश्न 

खण्ड

प्रश्न 1 – लाइकेन्स का आर्थिक महत्त्व लिखिए।

उत्तर

लाइकेन्स का आर्थिक महत्त्व 

(Economic Importance of Lichens)

लाइकेन्स का दैनिक जीवन में महत्त्वपूर्ण स्थान है। इनका प्रयोग न सिर्फ खाद्य पदार्थों के रूप में अपितु चिकित्सा के क्षेत्र में भी बहुतायत से किया जाता है। भोज्य पदार्थ व चिकित्सा के क्षेत्र में इसके प्रयोग का वर्णन निम्नलिखित शीर्षकों के अन्तर्गत किया जा सकता है

  1. लाइकेन्स से भोजन (Food by Lichens)-Lacanora, Umbillicaria आदि मानव के भोजन में प्रयुक्त होते हैं।
  2. दवाइयों में लाइकेन्स (Lichens in Medicines)-Parmelia peltata साँप तथा बिच्छू के काटने पर उपचार के काम आता है। कुछ लाइकेन्स बुखार, दस्त, त्वचा की बीमारियों तथा कुत्ते के काटने की बीमारी के उपचार में काम आते हैं।
  3. हवन सामग्री बनाने में (In Prepairing Havan Samagri)_Parmelia, Ramaline का प्रयोग हवन सामग्री बनाने में किया जाता है।
  4. वायु प्रदूषण सूचक (Air Pollution Indicator)-लाइकेन वायु में SO2 के प्रति अति संवेदनशील होते हैं।
  5. रंजक लिटमस (Dyes and Litmus)-Rocella से ऑीन रंजक तथा लिटमस प्राप्त होता है।
  6. पशु भोजन के रूप में (As Cattle Food)—रेन्डियर मॉस अथवा Cladonia rangiferina तथा आइसलैण्ड मॉस (Iceland moss) आदि का पशुओं के भोजन के रूप में प्रयुक्त होता है।
  7. हाइड्रोफोबिया के उपचार में (In Treatment of Hydrophobia)-Dog lichen अथवा Peltigera camina का उपयोग कुत्ते के काटने से उत्पन्न रोग में करते हैं।

Follow me at social plate Form

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top