Relevant Theory Method Determining High Resistance
Relevant Theory Method Determining High Resistance:-Semiconductors, intrinsic and extrinsic semiconductors, n-type and p-type semiconductors, unbiased diode, forward bias and reverse bias diodes, diode as a rectifier, diode characteristics, Zener diode, avalanche and Zener breakdown, power supplies, rectifier, bridge rectifier, capacitor input filter, voltage regulation, Zener regulator. Bipolar transistors three doped regions, forward and reverse bias, D.C. alpha, D.C. beta transistor curves.
प्रश्न 5. आवश्यक सिद्धान्त का विवेचन करते हुए क्षरण की विधि से किसी उच्च प्रतिरोध को ज्ञात करने का वर्णन कीजिए।
Discuss with relevant theory the method of determining a high resistance by the method of leakage.
अथवा
एक उच्च प्रतिरोध के मापन के लिए उचित विधि की व्याख्या कीजिए।
Describe the necessary theory, to measure the high resistance.
उत्तर : कालांक CR का मान अधिक होने के कारण कोई संधारित्र C उच्च प्रतिरोध R से होकर मन्द रूप से क्षरित होता है। इसी सिद्धान्त के आधार पर उच्च प्रतिरोधों (मेगा ओम की कोटि के) के मापन की विधि विकसित की गई है।
माना एक संधारित्र जिसकी धारिता C है तथा जिसे q0 आवेश तक आवेशित किया गया है, एक उच्च प्रतिरोध R में को t सेकण्ड तक विसर्जित किया जाता है। तब t सेकण्ड के बाद संधारित्र पर शेष रहने वाला आवेश
प्रयोग द्वारा q0/q का मान ज्ञात कर R के मान का परिकलन किया जा सकता है।
प्रयोग करने के लिए, पहले कुंजी K1 को दबाते हैं। इससे संधारित्र C आवेशित हो जाता है। अब K1 को छोड़ देते हैं तथा तुरन्त K3 को दबा देते हैं। इससे संधारित्र का प्रक्षेप धारामापी (B.G.) से होकर विसर्जित होता है। यदि धारामापी का प्रथम प्रक्षेप हो तो
कुंजी K1 को दबाकर संधारित्र को फिर से आवेशित करते हैं। अब कुंजी K1 को छोड़कर निश्चित समय t सेकण्ड के लिए कुंजी K2 को दबाकर संधारित्र के आवेश को उच्च प्रतिरोध R के द्वारा लीक कराते हैं। t सेकण्ड के क्षरण के पश्चात् K2 को छोड़ देते हैं तथा K3 को दबाकर संधारित्र पर बचे आवेश q को धारामापी में विसर्जित कराते हैं। अब यदि धारामापी में प्रथम प्रक्षेप में हो तो