BSc Internal Structure Of Leaf Of Pogonatum Notes
BSc Internal Structure Of Leaf Of Pogonatum Notes :- PDF Study Material Question Answer Paper Previous Questions Unit wise Chapter – wise Syllabus of the content. Study Notes Mock Test Paper Download Available. In This Site Dreamtopper.in is very Helpful for all the Student. Gametophyte of Anthoceros, External Features All Topic wise Syllabus Sample Model Practice Papers Examination Papers Notes Download.
प्रश्न 9 – पोगोनेटम की पत्ती की आन्तरिक संरचना का सचित्र वर्णन कीजिए। इसमें जल का संवहन तथा खाद्य पदार्थों का स्थानान्तरण का वर्णन कीजिए।
उत्तर –
पोगोनेटम की पत्ती की आन्तरिक संरचना
(Internal Structure of Leaf of Pogonatum) Notes
पत्ती की आन्तरिक संरचना में चौड़ी बहुपरती मध्य शिरा मिलती है तथा लेमिना के रूप में पक्ष (wing) मिलते हैं। ऊपरी व निचली सतह पर स्पष्ट एपिडर्मिस मिलती है। मोटी भित्ति की कोशिकाओं की बनी होती है। पक्ष में रंगहीन कोशिकाओं की एक परत हो सूखे क्षेत्रों में मिलने वाली प्रजातियों में पक्ष मध्य शिरा पर मुड़े होते हैं। पक्ष में लैमिली नहीं मिलते हैं। मध्य शिरा बहुपरती अथवा बहुस्तरीय (multistratose) होती है। निचली एपिडर्मिस के ऊपर मध्यशिरा की कोशिकाएँ बड़ी पतली भित्ति वाली व मृदूतकीय होती हैं। इस मृदूतकीय क्षेत्र में छोटे-छोटे समूह छोटी तथा मोटी भित्ति वाली कोशिकाओं में बिखरे रहते हैं। ऊपरी सतह बड़ी कोशिकाओं की एक परत की होती है जिससे असंख्य लम्बवत् पट्ट बनते हैं। यह 5-8 कोशिकीय ऊँची होती है तथा इनमें हरितलवक मिलता है। प्रत्येक पट्ट (plate) की अन्तिम (terminal) कोशिका बड़ी होती है। मध्य शिरा की लैमिली ही मुख्य प्रकाशसंश्लेषी ऊतक है।
पोगोनेटम में जल का संवहन
(Conduction of Water in Pogonatum)
हेबन्ट (1970) ने हाइड्रोइड की परासंरचना का अध्ययन किया तथा कार्य मर जाइलम ट्रेकीड के समान बताया। वेसी (1988) तथा हेबरलेंट (Haberlandt, 1950), इसका समर्थन किया। हाइड्रोइड आकारिकी में दो प्रकार की कोशिका भित्ति से बनत हैं।
(a) पॉलीफीनॉलिक पार्श्व भित्ति (Polyphenolic lateral walls).
(b) हाइड्रोलाइज्ड अन्त:भित्ति (hydrolysed end walls)-पानी हाइड्राला अन्त:भित्ति से हाइड्रोइड में आता है, परन्तु पार्श्व भित्तियों से यह नहीं आ पाता है।
खाद्य पदार्थों का स्थानान्तरण (Translocation of Food stuffs)
खाद्य पदार्थों का स्थानान्तरण लेप्टोम अथवा लेप्टाइड के द्वारा होता है। ट्रेक्ट जेम्स्की (1976) ने पो. जूनीपेरीनियम में आयनिक विलेय का स्थानान्तरण लेप्टामा तथा बताया कि खाद्य पदार्थों का स्थानान्तरण लेप्टाइड के द्वारा हो जाता है।
|
||||||