BSc 1st Year Botany Lichens Question Answer Notes
BSc 1st Year Botany Lichens Question Answer Notes :- BSc 1st Year Botany Long Question Answer. In This Site Dreamtopper.in is very Helpful for all the Student. All type of Notes have been made available on our Site in PDF Study Material Question Answer Paper Notes Available.
प्रश्न 3 – लाइकेन्स के प्रकार, संरचना तथा प्रजनन का वर्णन कीजिए।
उत्तर –
लाइकेन्स
(Lichens)
संरचना (Structure)-लाइकेन्स ऐसे पौधों का समूह है जो कि दो अलग-अलग समूहों के दो अलग-अलग पौधों के मिलने से बनते हैं। इनमें से एक शैवाल (algae) होता है तथा दूसरा कवक (fungus)। शैवाल सहयोगी को phycobiont कहते हैं तथा कवक सहयोगी को mycobiont कहते हैं। इनकी दोहरी बनावट के कारण बोल्ड (1959) ने लाइकेन्स को माइकोफाइकोफाइटा (Mycophycophyta) भी कहा है।
लाइकेन्स के प्रकार
(Types of Lichens)
लाइकेन्स थैलस के आकार की बहुत सारी lobes वाली संरचनाएँ होती हैं। कभी-कभी ये ऊपर को खड़ी रहती हैं, लेकिन कभी-कभी ये नीचे की तरफ को झुकी रहती हैं। साधारणत: लाइकेन्स तीन प्रकार की होती हैं-
- क्रस्टोज लाइकेन्स (Crustose Lichens)—ये वे लाइकेन्स होती हैं जो कि किसी आधार से rhizoids की सहायता से एकदम चिपकी रहती हैं। लकड़ी या पत्थर आदि के ऊपर ये crust की तरह से लगी रहती हैं; जैसे- Lacidia, Lacanora, Graphis, Haemotoma आदि।
- फोलियोज लाइकेन्स (Foliose Lichens)—ये लाइकेन्स चपटी, फैली हुई : पत्तियों के समान आकृति वाली होती हैं। इन्हें फोलियोज लाइकेन्स भी कहते हैं; जैसे Parmelia, Physcia, Xanthoria आदि।
- फ्रूटीकोज लाइकेन्स (Fruticose Lichens)-ये लाइकेन्स काफी नाजुक, बहुशाखीय तथा झाड़ी के आकार की होती हैं। इनकी अलग-अलग शाखाएँ फीते के आकार की चपटी अथवा बेलनाकार होती हैं; जैसे-Cladonia, Usned, Alectoria आदि।
फोलियोज लाइकेन्स की आन्तरिक संरचना
(Anatomy of Foliose Lichens)
एक फोलियोज लाइकेन्स के निम्नलिखित भाग होते हैं –
(1) ऊपरी कॉर्टेक्स (upper cortex) काफी गुंथे हुए कवकों (fungus) के भाग स बनी हुई होती है। ये बाहर की covering बनाते हैं।
(2) शवाल परत (algal layer) upper cortex से नीचे रहती है। यह algal partner से बनी होती है। इस परत को गोनीडियल परत (gonidial layer) भी कहते हैं।
Algal partner Cyanophyceae या Chlorophyceae के सदस्य होते हैं।
(3) मेड्यूला (medulla) शैवाल परत के अन्दर होती है तथा कवक के hyphae की बनी होती है।
(4) नीचे की तरफ lower cortex होती है। यह भी कवक के hyphae की बनी होती है। इस नीचे की परत में कुछ rhizoid की तरह के भाग निकलते हैं जिन्हें rhizines कहते हैं।
इससे यह सिद्ध होता है कि Lichens का अधिकांश भाग fungal partner का बना होता है।
लाइकेन में प्रजनन
(Reproduction in Lichens)
लाइकेन में प्रजनन निम्नलिखित तीन प्रकार से होता है
- वर्धी प्रजनन (Vegetative Reproduction)—यह सोरिडिया (soridia), सिफैलोडिया (cephalodia) या आइसीडिया (isidia) के द्वारा होता है। Fragmentation से भी वर्षी प्रजनन होता है। .
- अलैंगिक प्रजनन (Asexual Reproduction)-लाइकेन में यह काफी कम पाया जाता है तथा conidia के द्वारा होता है।
- लैंगिक प्रजनन (Sexual Reproduction)-एस्कोलाइकेन्स (Ascolichens) में लैंगिक प्रजनन एपोथीसिया (apothecia) द्वारा होता है। ये कप के आकार की रचनाएँ होती हैं। इनमें बहुत-से asci होते हैं। प्रत्येक एस्कस (ascus) में आठ एस्कोस्पोर्स (ascospores) होते हैं।
|
||||||