Alternation Of Generation In Naviculla BSc Botany Notes
Alternation Of Generation In Naviculla BSc Botany Notes :- In This Site Dreamtopper.in is very Helpful for all the Student. All type of Notes have been made available on our Site in PDF Study Material Question Answer Paper Previous Questions Unit wise Chapter -wise Syllabus of the content. Study Notes Mock Test Paper Download Available.
प्रश्न 16 – नेविकुला (डायटम ) में पीढ़ी एकान्तरण व इसके आर्थिक महत्त्व पर टिप्पणी लिखिए।
उत्तर –
नेविकुला में पीढ़ी एकान्तरण
(Alternation of Generation in Naviculla) Notes
डायटम में पीढ़ी एकान्तरण स्पष्ट नहीं मिलता है। सामान्यत: यह डिप्लॉन्टिक प्रकार का होता है। मुख्य पादप द्विगुणित होता है तथा केवल युग्मक अगुणित होता है।
नेविकुला (डायटम) का आर्थिक महत्त्व – डायटम डाइनोफ्लैजिलेटी के सदस्यों के साथ समुंद्री जन्तुओं का मुख्य भोजन है।
इनकी कोशिका भित्ति सिलिका की होती हैं। जो नष्ट होती है और समुन्द्र की तह में जमकर डायटमेशियम अर्थ (Diatomaceous earth) का निर्माण करती है। डायटमेशियस अर्थ को कीसलगुर (keisclghur) भी कहते हैं। सिलिका से बनी भूमि मीलों लम्बी तथा 700 फुट मोटी परत के रूप में समुद्र की तलहटी में मिलती है। सेन्ट मारिया के तेल क्षेत्रों के मंजर की मोटाई 3000 फुट के लगभग है। इससे डाइनामाइट बनता है। इसके निम्नलि उपयोग हैं –
- 1. यह शुगर मिल फिल्टर का कार्य करता है।
- इससे फायर ब्रिक्स बनाई जाती हैं, जो 1500° C तक ताप सहन कर सकती हैं। इन ईंटों को ताप भट्टियों में प्रयोग करते हैं।
- यह टूथपेस्ट में भी उपयोग किया जाता है।
- डायटम की शैल का माइक्रोस्कोप के लेन्स टेस्ट करने के काम आता है।
- इसकी सुन्दर बनावट के कारण इन्हें वनस्पति जगत के जवाहरात (Jewels of Plant World) भी कहते हैं।
|
||||||