Peer JeerMce Fossils BSc Botany Notes

Peer JeerMce Fossils BSc Botany Notes

 

Peer JeerMce Fossils BSc Botany Notes:- BSc Botany Question Answer Notes Sample Model Practice Papers Previous Year Notes Available. This Site Dreamtopper.in is very helpful for all the Students. All types of Notes have been made available on our Site in PDF Free through which you will get immense help in your Studies. In this post, you will full information related to BSc Botany.

 


प्रश्न 14 – जीवाश्म के विभिन्न प्रकारों का वर्णन कीजिए। अथवा जीवाश्म क्या है? विभिन्न प्रकार के जीवाश्मों का वर्णन कीजिए। 

उत्तर – peerJeeMce (Fossils) – पृथ्वी पर प्राचीनकाल में पाए जाने वाले जावधारियों एवं वनस्पतियों के अवशेष या चिह्न जो चट्टानों से प्राप्त होते हैं. Deerence कहलाते हैं। ये जीवाश्म स्तरीभूत चट्टानों (stratified rocks) में अधिकता से मिलते हैं।

जीवाश्म के प्रकार (Types of Fossils)

पेट्रीफिकेशन (Petrification)-इसमें पादप ऊतक के कार्बनिक पदार्थ को मिनरल पदार्थों से प्रतिस्थापित (replace) किया जाता है। ये पदार्थ Cacos, सिलिका कार्बोनेट, पाइरेट आदि हो सकते हैं। इस जीवाश्म में पादप की संरचना भली प्रकार परिरक्षित (preserve) रहती है; जैसे-कोलबाल्स, सिलिसीफाइड वुड (silicified wood)। इस प्रकार के जीवाश्म में पादप की बाह्य तथा आन्तरिक संरचना भली प्रकार परिरक्षित होती है। इसमें पेट्रीफाइड पदार्थ (petrified material) का इनफिल्ट्रेशन करने वाले पदार्थ क्रिस्टल रूप में कोशिकाओं के ल्यूमेन (lumen) तथा अन्तराकोशिकीय स्थानों में एकत्रित हो जाते हैं।

Peer JeerMce Fossils Notes
Peer JeerMce Fossils Notes

पादप ऊतक कठोर मैट्रिक्स (hard matrix) में दब जाते हैं। मैट्रिक्स में प्राय: लोहा, कैल्सियम आदि के कार्बोनेट या फॉस्फोरस भी होते हैं।

कास्ट (Cast)-इस प्रकार के जीवाश्म (fossil) में पादप शरीर या उसका भाग कास्ट (cast) के रूप में परिरक्षित रहता है। कास्ट पादप ऊतकों के नष्ट होने से बनी गहा के भरने से बनते हैं। इस प्रकार के जीवाश्म में आन्तरिक संरचनाएँ नष्ट हो जाती हैं। जीव का भाग खोखला हो जाता है जिसमें मिट्टी आदि भर जाती है। इस प्रकार के जीवाश्म पादप के बाह्य अंग जैस क्यूटिकिल (cuticle), कॉर्क (cork) आदि भली प्रकार परिरक्षित होते हैं। उदाहरण स्टिगमेरिया, स्टर्नबर्जिया। 

कम्प्रेशन (Compressions)—इस प्रकार के जीवाश्म में पादप की बाह्य आकृति रूपान्तरित हो जाती है। यह सुगमता से मिलने व बनने वाला जीवाश्म है। इसमें समय के साथ-साथ पादप का सेललोस व लिग्निन Coal आदि में परिवर्तित हो जाता है।

क्यूटिकिल व स्पोर कोट (cuticle and spore coat) में कोई परिवर्तन नहीं होता है क्योंकि ये बहुत प्रतिरोधी होते हैं।

वाल्टन (1936) के अनुसार, कम्प्रेशन पादप के बाह्य आकार को प्रदर्शित करते हैं। इसमें पादप की वास्तविक मोटाई का पता नहीं लगता है। उदाहरण-लेपिडोस्ट्रोबस (Lepidostrobus)।

ममीफाइड पादप

(Mummified Plant) Notes

इस प्रकार में पादप या उनके भाग वर्टिकल दबाव के द्वारा कम्प्रेस्ड (compressed) होते हैं।

इम्प्रेशन (Impression)-इस प्रकार के जीवाश्म में पादप तना, जड़, पत्ती, फल या अन्य भाग चट्टानों के बीच इस प्रकार परिरक्षित होते हैं, जैसे ये शुष्क किए गए स्पेसीमेन (specimen) हों। इम्प्रेशन पादप की बाह्य आकारिकी दिखाते हैं। पत्ती में शिराविन्यास व रन्ध्र गहरे रंग के दिखाई देते हैं; जैसे—स्फीनोप्टेरिस की शाखा।

अम्बर (Amber)-जीवाश्म रेजिन (fossil resin) अम्बर कहलाता है। इसमें कभी-कभी पादप अंग या कीट भली प्रकार परिरक्षित हो जाते हैं। भारत में जीवाश्म के क्षेत्र में सर्वाधिक कार्य प्रो० बीरबल साहनी ने किया है। इनके नाम पर लखनऊ में B.S.I.P नामक शोध संस्थान है।

 


 

Follow me at social plate Form

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top