Pogonatum BSc 1st Year Botany Question Answer Notes
Pogonatum BSc 1st Year Botany Question Answer Notes :- PDF Study Material Question Answer Paper Previous Questions Unit wise Chapter – wise Syllabus of the content. Study Notes Mock Test Paper Download Available. In This Site Dreamtopper.in is very Helpful for all the Student. Gametophyte of Anthoceros, External Features All Topic wise Syllabus Sample Model Practice Papers Examination Papers Notes Download.
प्रश्न 5 – पोगोनेटम (Pogonatum) की वर्गीकीय स्थिति तथा पोलीटाइकेल्य के सामान्य लक्षण लिखिए।
उत्तर –
वर्गीकीय स्थिति
जगत (Kingdom) – पादप (Plantae)
विभाग (Divison) – ब्रायोफाइटा (Bryophta)
वर्ग(Class) – पॉलीट्राइकोप्सिडा(Polytrichopsida)
उपवर्ग (Sub-Class) – Yidçisiasi (Polytrichidae).
गण (Order) – पॉलीट्राइकेल्स (Polytrichales)
कुल (Family) – पॉलीट्राइकेसी (Polytrichaceae)
वंश (Genus) – पोगोनेटम (Pogonatum)
पोलीट्राइकेल्स के सामान्य लक्षण (General Characters of Polytrichales)
पोलीट्राइकेल्स के सामान्य लक्षण निम्नलिखित हैं
(1) युग्मकोद्भिद् उच्च स्तर पर संगठित, लम्बा, वर्षानुवर्षी तथा राइजोइड, पत्ती व तना (अक्ष) में विभेदित होता है।
(2) पत्ती का निचला भाग चौड़ा रंगहीन व शीथ कहलाता है तथा अग्र भाग पतला लिम्ब कहलाता है।
(3) पत्ती के मध्य शिरा भाग में ऊपरी सतह पर लम्बवत् लैमेली (lamellae) मिलते हैं।
(4) कैप्सूल ऊर्ध्व अथवा क्षैतिज़ होता है।
(5) कैप्सूल हुड (hood) के समान कुकुलेट कैलिप्ट्रा (cuculate calyptra) से ढका रहता है।
(6) कैलिष्ट्रा का हुड चिकना (smooth), रोमिल अथवा कँटीला (hairy or spiny) होता है।
(7) ऑपरकुलम में एक स्पष्ट चोंच होती है।
(8) आर्किस्पोरियम दुगने वायु अवकाश तन्त्र (double air space system) स घिरा रहता है।
(9) पेरिस्टोम निमेटोडोन्टस प्रकार (nematodontous type) के होते हे इसमें 32-64 छोटे पिरामिड आकार के ठोस दन्त होते हैं। पोगोनेटम में 32 (कभी-कभी 16) दन्त होते हैं। इनके शीर्ष ऊपर से एक पतली रंगहीन झिल्ली एपीफ्रेग्म (epiphragm) से जुडे रहते हैं।
(10) पेरिस्टोम एक वलयाकार कोशिकाओं की श्रेणी के रूप में एम्फीथीसियम के भीतरी क्षेत्र में उत्पन्न होते हैं।
|
||||||