Zoology Cephalic Or Head Appendages Of Palaemon Question Answer
Zoology Cephalic Or Head Appendages Of Palaemon Question Answer :- In this post all the questions of the second part of zoology are fully answered. This post will provide immense help to all the students of BSc zoology. All Topic of zoology is discussed in detail in this post.
Unit – II
प्रश्न 1 – पैलीमोन के ऐन्टीन्यूल पर टिप्पणी कीजिए।
Write note on Antennule of Palaemon.
अथवा पैलीमोन के ऐन्टीना पर टिप्पणी कीजिए।
Write a note on Antennae of Palaemon…..
अथवा झींगा मछली के विभिन्न उपांगों एवं उनके कार्यों का वर्णन कीजिए।
Give an account of various appendages and their
functions in Palaemon.
अथवा पैलीमोन के वक्षीय उपांग कितने होते हैं और उनके क्या–क्या नाम हैं?
मैक्सिलीपीड्स संरचना का उल्लेख कीजिए।
प्रत्येक का आदि
How much thoracic appendages are found in Palaemon and what are their names ? Write down the structure of maxilipedes.
उत्तर –
पैलीमोन के सिर उपांग
(Cephalic or Head Appendages of Palaemon)
पैलीमोन में 5 जोड़ी सिर उपांग उपस्थित होते हैं जो निम्न प्रकार हैं-
(1) ऐन्टीन्यूल–पैलीमोन के नेत्रवृन्तों के आधारों के नीचे दोनों ओर एक-एक एन्टिन्यूल (antennule) पाया जाता है। इसके प्रोटोपोडाइट में प्रीकॉक्सा (precoxa), कॉक्सा (coxa) एवं बेसिस (basis) तीन भाग होते हैं। इसके प्रीकॉक्सा की ऊपरी सतह पर एक गड्डा पाया जाता है जिसमें सन्तुलन पुटी (statocyst) एक छिद्र के द्वारा खुली होती है। इसका कॉक्सा छोटा एवं बेलनाकार होता है, जबकि बेसिस लम्बा होता है तथा इसमें शूकों का अभाव होता है। बेसिस पर दो लम्बे संस्पर्शक (feeler) पाए जाते हैं। बाहरवाला संस्पर्शक पुन: दो शाखाओं में विभक्त होता है जिसमें अन्दर की शाखा बाहर वाली से छोटी होती है। एन्टिन्यूल पर संवेदी शूक उपस्थित होते हैं जो स्पर्श संवेदनाओं को ग्रहण करते हैं।
(2) ऐन्टीनी (Antennae)– पैलीमोन का ऐन्टिना शीर्षस्थ उपांग (cephalic appendage) है जो मुखपूर्वी (pre oral) होता है। पैलीमोन में दो ऐन्टिना पाए जाते हैं। प्रत्येक का आदिपादांश (protopodite) फूला हुआ होता है क्योंकि इसके अन्दर उत्सर्जी अंग हाता है जो कक्षांग के अन्दर वाले किनारे पर एक छोटे वृक्क छिद्र (renal aperture) द्वारा
बाहर खुलता है। बेसिस पर एक कंटक होता है। अन्तःपादांश (endopodite) एक संधित संस्पर्शक के रूप में होता है, जबकि बहिदांश चौड़ी पत्ती के समान प्लेट या शल्क (scalat के रूप में होता है। इस शल्क के भीतरी तथा दूरस्थ तटों पर शूक (setae) होते हैं तथा बाहरी चिकने किनारे पर एक छोटा कंटक होता है। शल्क तैरते समय सन्तुलन का कार्य करते हैं। इस प्रकार ऐन्टिना संवेदी (sensory), उत्सर्जी (excretory) और सन्तुलनकारी (balancing) | होते हैं।
(3) मैंडिबल्स (Mandible)-दो कैल्सीकृत मजबूत मैंडिबल्स मुख के दोनों ओर उपस्थित होते हैं। सम्पूर्ण मैंडिबल्स कोक्सा का बना होता है जो समीपस्थ, त्रिकोणीय तथा खाली एपोफाइसिस (apophysis) एवं दूरस्थ सिर (head) में विभाजित होता है। सिर में 6 मोलर तथा 3 इनसाइजर दाँत लगे होते हैं। सिर के बाहरी किनारे पर तीन खण्डों से निर्मित मैंडिबुलर पल्प (mandibular palp) लगी होती है।
(4) मैक्सिल्यूली (Maxillulae)—ये छोटे, पतले तथा पत्ती सदृश (leaf-like) उपांग हैं जिनमें कोक्सा (coxa) तथा बेसिस (basis) के मुक्त किनारों पर नुकीले कंटक उपस्थित रहते हैं।
(5) मैक्सिली (Maxillae)-ये भी छोटे पत्ती-सदृश उपांग हैं जिसके बाहरी सिरे पर सीटी (setae) उपस्थित होते हैं। मैक्सिली श्वसन तथा भोज्य पदार्थों को कुतरने में सहायता प्रदान करते हैं।
पैलीमोन के उदरीय उपांग
(Abdominal Appendages of Palaemon) Notes
पैलीमोन के उदर भाग में 6 जोड़ी उपांग उपस्थित होते हैं जिनमें से प्रथम 5 जोड़ी प्लवपाद (pleopods or swimmerets) जबकि अन्तिम जोड़ी यूरोपोड (uropod) कहलाती है। यूरोपोड के साथ अन्तिम खण्ड में एक टैलसन (telson) भी उपस्थित होता है।
पैलीमोन के वक्षीय उपांग
(Thoracic Appendages of Palaemon)
आठ जोड़ी वक्षी उपांगों के अगले तीन जोड़ी मैक्सिलीपीड्स (maxillipedes) पिछले पाँच जोड़ी पैलिओपोड्स या चलन टाँगें कहलाती हैं।
प्रथम जन्म पदक (First Maxillipedes) Notes
यह पतले एवं पत्ती के समान होते हैं। मूल आदिपादांश (protopodite) में दो खण्ड होते हैं जिनमें एक निकटस्थ कोक्सा (coxa) शरीर के साथ जुड़ा होता है तथा दूसरा दूरस्थ बेसिस (basis) होता है जिससे दोनों शाखाएँ (एण्डोपोडाइट तथा एक्सोपोडाइट) जुड़ी होती हैं।
कोक्सा तथा बेसिस के भीतरी किनारे एण्डाइट (endite) या नेथोबेसिस (gnathobasis) बनाते हैं। कोक्सा के बाहरी तल पर एक द्विपालिक श्वसन एपीपोडाइट (epipodite या primitive gill) होता है। बेसिस के आधार से प्लेट के समान एक प्रवर्ध निकला होता है। कोक्सा तथा बेसिस दोनों के किनारे-किनारे शूकों की एक झालर होती है।
पाँच जोड़ी पैलिओपोड्स (Walking legs) Notes
एक प्रारूपी चलन टाँग में दो सन्धियों वाला प्रोटोपोडाइट ओर पाँच संधियों वाला एण्डोपोडाइट होता है। कोक्सा, बेसिस, इस्चियम (ischium), मेरस (merus), कार्पस (carpus), प्रोपोड्स (propodus) तथा डैक्टाइलस (dactylus) सभी सातों पादखण्ड एक रेखा में व्यवस्थित तथा गतिशील रूप से जुड़े रहते हैं।
|
||||||